How to do Vestige Business ?

All About Vestige Business

 

 

हेलो दोस्तों
आज की पोस्ट में हम बात करेंगे वेस्टीज  बिज़नेस के बारे में .


1. क्या है वेस्टीज  ?
उत्तर :- वेस्टीज मार्केटिंग भारत की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो स्किनकेयर ओरल केयर होमकेयर एग्री सेक्टर और कॉस्मेटिक्स से लेकर हेल्थ सप्लीमेंट्स तक के उत्पाद पेश करती है। हम आपको धन(धन और कल्याण) इस भारतीय एमएलएम का नारा देना चाहते हैं।

2. ज्वाइन कैसे करें ?

उत्तर :- सिंपल आप अपनी कुछ जानकारी देकर इस से जुड़ सकते है
आपकी जानकारी में आपका नाम , आपका पता , मोबाइल नंबर, आपकी ईमेल ,बस इतना ही इनके माध्यम से आप इस से आसानी से जुड़ सकते है । तो फिर क्या आप तैयार है ?

3. -VESTIGE बिज़नस कैसा है ?

उत्तर :- VESTIGE कोई बिज़नस नही है! यह एक सामान खरीदने का तरीका है| अभी तक पैसे दे कर हम सिर्फ सामान खरीदते है इसमें साथ में पैसे भी मिलते है|

प्रश्न 6 :- VESTIGE से पैसे कैसे मिलते है?

उत्तर:- जब एक आदमी अपनी जरुरत का सामान अनरजिस्टर्ड कंजूमरबन बाज़ार की दुकान से नही खरीदे बल्कि रजिस्टर्ड कंजूमर बन करअपने कंजूमर नम्बर से VESTIGE की FRANCHISE से खरीदता हैतो खरीद के साथ साथ उसको उस खरीद के पॉइंट्स भी मिलते है जोउसको एक बड़ी राशी की तरफ ले कर जाते है! जिस तरह एक छोटीसी राशी का बस का टिकट खरीद कर बस में बैठने से वो बस बड़े शहरकी तरफ ले जाती है उसी तरह से यहाँ भी थोड़े से पैसों की खरीद से येसिस्टम एक आदमी को अमीरी की तरफ ले जाता है अगर वो इसमेटिका रहे तो!
 

प्रश्न 7 - प्रश्न जो आपने खुद से पूछने है ?

1. क्या आप टूथ पेस्ट करते है ?
2. क्या आप चाय पीते है ?
3. क्या आप साबुन से नहाते हैं ?
4. क्या आप अपने बालो में हेयर आयल लगते है ?
5. क्या आप घर मे फ़ूड सप्लीमेंट्स यूज करते हो ?
6. क्या आप कभी बालो में शैम्पू काम लेते है ?
उत्तर :-7. क्या आप खाना पकाने का ऑयल काम लेते है ?

8. क्या आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ सप्लीमेंट्स लेते है ?

उत्तर :-इसका उत्तर आपने खुद को देना है क्या इन दुकानों से सालो से इतना सामान खरीदने के बाद इन्होने कुछ दिया आपको । क्या कभी कोई टूथपेस्ट या साबुन पसंद ना आने पर इन्होने वो वापस ले कर आपको पूरे पैसे दिए । यहीं पर ये सब खुद को बिज़नेस से अलग कर देते है आपने सिर्फ अपनी दूकान बदलनी है और अब की बार सामान हमारी दुकान से लेना है और ज्यादा कुछ नहीं उसी सामान पे आपको मिलेगी कुछ इनकम जो धीरे धीरे काफी बड़ी हो जाएगी और आपको काफी बड़ा बना देगी।

9.  वेस्टीज Consistency प्रोग्राम क्या है ?

उत्तर :- अगर आप किसी भी दुकान से सामान लेते है चार महीने तक तो क्या वो आपको पाचवे महीने सामान फ्री में दे देगा या कोई आमदनी देगा शायद नहीं लेकिन अगर दुकान बदलने से ये संभव है तो क्यों नहीं में तो कहूंगा आज ही अपनी दुकान बदलिए
यहाँ अगर आप चार महीने तक 3500 का सामान खरीदते है तो आपको पांचवे महीने मिलते है 2500 के सामान फ्री । अगर किसी चीज से आपका फायदा होता है तो इसमें बुरा क्या है ?

1st Month  - 3500
2nd Month - 3500
3rd Month - 3500
4th month - 3500

Total - 14000

Retail Benefit  - 1400
Free Products - 1400
Cash Back        - 400
Free Voucher  - 2500

Total Return - 5700

Balance (14000-5700)/5  = 1660 Rs per Month

आपने खर्चे 14000 और उसमें से 5700 वापस मिल गए तो आपके सामान की कीमत तो काफी काम हो गयी
एक महीने का खर्चा केवल 1660 है ॥  परन्तु आपको इसको लगातार चार महीने तक चलना है इसके साथ ही आपको मिलेंगे 100 पॉइंट वैल्यू हर महीने  जो आपको करेगी और भी अमीर जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ेगा वैसे वैसे आपके पैसे बढ़ेंगे
बस आपको ये मान के चलना है जब तक जोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं ।


10. VESTIGE RISING STAR क्या है  ?
आपको खरीदने है 3500 तक के प्रोडक्ट और उसी महीने अपने नीचे 6 लोगो से भी  तक प्रोडक्ट की खरीद दारी करवानी है तो आप बन जाएंगे राइजिंग स्टार. और आपको मिलगा 2500 का प्रोडक्ट वाउचर.


Popular posts from this blog

A BIG DREAMER - SUSHANT SINGH RAJPUT

Future Goals with fiancial planning

KHANA KHAJANA